जमशेदपुर, जून 2 -- सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा में गुरुवार दोपहर महिला से दिनदहाड़े चेन छिनतई में दो युवकों को हिरासत में लिया है। रवि मेडिकल के पास हुई घटना में बाइक सवार युवक ने महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए थे। घटना गुरुवार दोपहर करीब 3.30 बजे की है। बारीडीह के आदर्शनगर बी ब्लॉक स्थित टीओपी मैदान के पास रहने वाली पूजा कुमारी किसी काम से पैदल घर आ रही थी कि बाइक सवार युवक ने गले से चेन छीन लिया और फरार हो गया। पूजा ने सीतारामडेरा थाना में लिखित शिकायत की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...