चक्रधरपुर, नवम्बर 28 -- बंदगांव। पश्चिम सिंहभूम जिला के अति दुर्गम तथा घोर नक्सली क्षेत्र भालूपानी पंचायत के 20 किलोमीटर दूर नवादा, उदयनारायणपुर गांव से सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण अपने विभिन्न समस्या को लेकर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे और मुखिया सावित्री मेलगांडी, बीडियो बीखम कुमार तथा एलआरडीसी के समक्ष अपनी समस्या को रखा। ग्रामीण शिविर पहुंचकर क्षेत्र की पेयजल, सड़क, पुल पुलिया, बिजली समस्या, राशन कार्ड समेत अन्य समस्या को रखा और जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की। सारी समस्या सुनने के पश्चात मुखिया सावित्री मेलगांडी तथा बीडियो ने ग्रामीणों का आश्वसन दिया कि आप लोग की समस्या का समाधान जल्द से जल्द की जाएगी। वहीं दुर्गम क्षेत्र के लोगों के बीच पौधा का विवरण किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस...