चक्रधरपुर, दिसम्बर 16 -- आनंदपुर, संवाददाता। भालूडुंगरी स्थित जीएल चर्च में मसीह समुदाय के द्वारा सोमवार को सर्व कलीसिया गैदरिंग सह ख्रिस्त मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिप सदस्य विजय भेंगरा का स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि समेत विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथियों ने क्रिसमस केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर जिप सदस्य विजय भेंगरा ने कहा कि यीशु ने मानव जाति के कल्याण के लिए खुशी-खुशी सूली पर चढ़ गए थे। समाज में एकता और शांति प्रदान के लिए उन्होंने अपना बलिदान दिया है। इसके साथ ही मनोहरपुर और आनंदपुर प्रखंड के डोंगाकाटा, चारबंदिया, ओमड़ा, रोबोकेरा, महुलडीहा, गोपीपुर समेत 12 पेरिस के फादर ने भी यीशु जन्म की गाथा एवं...