घाटशिला, नवम्बर 4 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया प्रखंड के बर्डीकानपुर-कालापाथर के डायरिया प्रभावित भालुकनाला गांव में सोमवार को प्रखंड के प्रमुख भुवनेश्वर करुणामय, बीडीओ आरती मुंडा और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार मुर्मू चिकित्सा कर्मियों के साथ पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान गांव में डायरिया के तीन नये मरीज पाये गये। डायरिया प्रभावित सुलोचना मुंडा (38), पूरी मुंडा (65) और सुनीता मुंडा(40) को आवश्यक दवाएं दी गईं। गांव में खराब दो जल मीनारों में से एक की मरम्मत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तहत हो गई। दूसरी खराब जल मीनार की मरम्मत भी शीघ्र होगी। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता भागीरथ रवानी भी गांव पहुंचे थे। डायरिया से बचाव के उपाय बताए वहीं, पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक की और डायरिया से बचाव के लिए...