उत्तरकाशी, दिसम्बर 2 -- भालुओं के लगातार हमलों के बाद आमजन को सुरक्षा देने में नाकाम वन विभाग के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है। मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष प्रदीप रावत के नेतृत्व में भालू एवं अन्य वन्यजीवों के बढ़ते हमलों के खिलाफ वन विभाग कार्यालय का घेराव किया। कांग्रेसियों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तत्काल भालुओं के हमलों से रोकथाम और सुरक्षा के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जाने पर विभाग में तालाबंदी कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सुमन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मंगलवार को कांग्रेसी कार्यकर्ता कोटबंगला स्थित वन विभाग के कार्यालय में पहुंचे और अधिकारियों के कार्यालय का घेराव किया। जिलाध्यक्ष प्रदीप ने कहा कि ये शर्मनाक बात है कि डीएफओ कार्यालय पर ताला लटका हुआ था ...