बागपत, सितम्बर 8 -- कस्बे के होनहार खिलाड़ियों ने एक बार फिर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। भाला फेंक में कस्बे की वैष्णवी और लक्ष्मण ने अंडर 14 वर्ग में पदक जीते है। इससे कस्बे में हर्ष का माहौल है। ओपन दिल्ली स्टेट एथलेटिक चपियनशिप का आयोजन 5 से 7 सितंबर तक दिल्ली के ईस्ट विनोद नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। प्रतियोगिता में खेकड़ा कस्बे के दो युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किए। अंडर-14 गर्ल्स वर्ग के भाला फेंक मुकाबले में काठा स्थित आईपीएस स्कूल की कक्षा आठ की छात्रा वैष्णवी यादव पुत्री संदीप यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया। इसी वर्ग में भाला फेंक स्पर्धा में देव कृष्णा स्कूल के छात्र लक्ष्मण यादव पुत्र लोकेश यादव ने कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी इस उपलब्धि का ...