अमरोहा, नवम्बर 22 -- अमरोहा। खेल मंत्रालय भारत सरकार, भारतीय ऐथलेटिक्स महासंघ एवं जनपद एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयोजन में शुक्रवार को अंडर 14 एवं 16 आयु वर्ग की बालिकाओं के टेलेंट सर्च के लिए अस्मिता ऐथलेटिक्स लीग का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम मालीखेड़ा में किया गया। खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय ऐथलीट सुनीता दहिया एवं जितेंद्र कुमार मुख्य सुरक्षा अधिकारी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने किया। बालिका अंडर 14 वर्ग के तीन ट्राइथलन ग्रुप व बालिका अंडर 16 आयु वर्ग में 60 मीटर रेस, 600 मीटर रेस, लंबी कूद, ऊंची कूद,गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। भाला फेंक में पलक ने प्रथम व आयुषी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में प्रियांशी ने प्रथम व सोनिया ने द्वितीय ...