जमशेदपुर, जून 9 -- ईस्ट सिंहभूम जिला एथलेटिक्स मीट के दूसरे दिन अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग की प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक हुईं। जिले के विभिन्न स्कूलों और खेल संस्थानों के बालक-बालिकाओं ने उम्दा प्रदर्शन किया। अंडर-16 बालक वर्ग में भाला फेंक प्रतियोगिता में भावेश नायक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 60 मीटर दौड़ में ऋतुराज दत्ता ने जीत हासिल की, जबकि सौरव तिवारी दूसरे स्थान पर रहे। लॉन्ग जंप में सौरभ तिवारी पहले और मुकेश महतो दूसरे स्थान पर रहे। हाई जंप में मोहित कुमार विजेता रहे। 80 मीटर बाधा दौड़ में योगेश प्रथम और देवराज भट्टाचार्य द्वितीय रहे। 600 मीटर दौड़ में अतुल बारा ने जीत दर्ज की, वहीं हरभजन बनरा दूसरे स्थान पर रहे। शॉटपुट में वैभव सिन्हा प्रथम और अनुभव अधिकारी द्वितीय स्थान पर रहे। त्रैथलॉन ग्रुप ए में आयुष कुमार, ग्रुप बी में प्रह्लाद...