संवाददाता, जून 10 -- गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर में मुंजा चक पहाड़ गांव में मंगलवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में भाला घोंपकर 45 वर्षीय परमा राय की हत्या कर दी गयी। वहीं, दोनों पक्षों के 12 लोग घायल हुए हैं। घटना के संबंध में बताया गया कि परमा राय का पट्टीदारों के साथ आठ कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मामले में कई बार समझौते का भी प्रयास हुआ था। मंगलवार की सुबह विवादित जमीन पर मिट्टी गिरायी जा रही थी। जिसका विरोध परमा राय कर रहे थे। इसी बात को लेकर धारदार हथियार से मारपीट शुरू कर दी गई। परमा राय को भाला घोंप दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। साथ ही उनके बड़े भाई धर्मनाथ राय, पुत्र अरविंद कुमार, बलहा गांव के सुरेश राय, राजेंद्र राय, विजेंद्र कुमार यादव व गोरख राय घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए स...