बदायूं, नवम्बर 30 -- बिनावर। साढ़े तीन महीने पहले मामूली कहासुनी में भाला मारकर गंभीर रूप से घायल अधेड़ की बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेजा। गांव कोहनी जाफराबाद में आठ अगस्त की रात करीब नौ बजे चंद्रपाल घर पर थे। आरोप है कि पड़ोसी उससे रंजिश मानते हैं। मामूली कहासुनी में गांव के ही लालाराम, रक्षपाल, ओमवीर, मुन्नालाल , पीड़ित के साथ गालीगलौज करने लगे। चंद्रपाल इसका ने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट कर भाला मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चीखपुकार पर मोहल्ले के लोग घटनास्थल पर पहुंच। ग्रामीणों को इकट्ठा होते देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने हायर सेंटर बरेल...