घाटशिला, अगस्त 6 -- पोटका।प्रखंड क्षेत्र के जामदा पंचायत स्थित भालकी गांव में बुधवार को झारखंड डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से नशामुक्ति अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के अध्यक्ष शंकर दास की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक के साथ हुई।बैठक की शुरुआत में उपस्थित लोगों ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उपस्थित जनों को नशा के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशा मुक्त समाज की ओर कदम बढ़ाने का आह्वान किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित टाटा स्टील फाउंडेशन के पदाधिकारी विश्वभंर प्रधान ने कहा कि नशा समाज और परिवार दोनों के लिए घातक है। युवाओं को जागरूक कर सही दिशा में प्रेरित करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।वक्ताओं ने बत...