धनबाद, नवम्बर 21 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की ओर से कतरास कॉलेज कतरास में आयोजित अंतर महाविद्यालय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में बाघमारा कॉलेज के छात्र सुजल कुमार महतो ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। सुजल ने यह प्रतियोगिता 71 किलोग्राम पुरुष वर्ग में जीता है। गुरुवार को बाघमारा कॉलेज में सुजल को महाविद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ रंजन कुमार ने कहा कि सुजल ने अपने माता पिता के साथ कॉलेज का नाम रोशन किया है। इस मौके पर कॉलेज के प्रोफेसर डॉ रामसूचित प्रसाद सिंह, डॉ राजीव पांडेय, डॉ पी एन पांडेय, डी के सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...