मुरादाबाद, दिसम्बर 26 -- नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम सोनकपुर में चल रही सांसद खेल स्पर्धा में खिलाड़ियों ने आखिरी दिन शुक्रवार को दमखम दिखाया। शुक्रवार को भारोत्तोलन, कुश्ती और एथलिट स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान भारोत्तोलन में कार्तिक और कुश्ती में अरुण ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। समापन के अवसर पर एमलीएस जयपाल सिंह व्यस्त ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडे, क्रीड़ा अधिकारी सुनील सिंह, यूपी ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डा. अजय पाठक, निशा, ललिता, नेहा, आसिफ सिद्दिकी, गोविंद सिंह, सचिन विश्नोई आदि मौजूद रहे। भारोत्तोलन में इन्होंने मारी बाजी सब जूनियर बालक भारवर्ग 49 किलो में कार्तिक कुमार, 55 किलो में अनिकेत, 61 किलो में नकुल चौहान, 67 किल...