चंदौली, दिसम्बर 14 -- चंदौली। संवाददाता युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के तहत मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के मैदान पर दो दिवसीय 'विधायक खेल स्पर्धा' आयोजित की गई। प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को कुश्ती, भारोत्तोलन, जूडो एवं फुटबॉल सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग की हुई। इसका शुभारम्भ ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह बबलू ने कुश्ती प्रतियोगिता से की। प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान फुटबॉल सब जूनियर बालक वर्ग में एलएफएस चंदौली विजेता, जूनियर बालक वर्ग में एफसी चंदौली विजेता एवं सीनियर बालक वर्ग में हथियानी विजेता रहा। वहीं भारोत्तोलन जूनियर ...