सहारनपुर, अक्टूबर 2 -- सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला स्तरीय जूनियर भारोत्तोलन प्रतियोगिता (बालक वर्ग) का आयोजन गुरुवार को किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सिटी मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह, आरएसओ राहुल चोपड़ा एवं सहायक प्रशिक्षक प्रवीन कुमार ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गों में वंश, अंशुल, ललित, नैतिक, जयंत, गुरी सैनी, सार्थक, आलम और अमान ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में जयेन्द्र कुमार, सिद्धांत, प्रिया, नंदनी ने भूमिका अदा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...