कौशाम्बी, सितम्बर 16 -- वाराणसी मंडल के जौनपुर में 16 से 19 सितंबर तक होने वाली 69वीं प्रदेशीय विद्यालयीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में धर्मा देवी इंटर कॉलेज के आठ छात्र व सात छात्राएं प्रयागराज मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयनितों को सोमवार को रवाना किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. राम किरण त्रिपाठी व उप प्रधानाचार्य राम शंकर सिंह, आदित्य कुमार द्विवेदी, ललित कुमार, बलवंत कुमार आदि शिक्षकों ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं व कोच को माला पहनाकर शुभकामनाएं दीं। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार व खेल सचिव कौशाम्बी श्याम लाल ने भी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...