बेगुसराय, जून 27 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। विगत वर्षों के दौरान बेगूसराय के खिलाड़ियों ने वेटलिफ्टिंग के खेल में अपनी एक नई पहचान बनाई है। बेगूसराय के खिलाडियों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में ना केवल उपस्थिती दर्ज करवाई बल्कि बहुत से मेडल भी जीत कर जिले का नाम रौशन किया। ये बातें खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहीं। डुमरी स्थित विकास विद्यालय के प्रांगण में अयोजित बेगूसराय जिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में वे बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र व बिहार सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है। मेडल लाओ नौकरी पाओ का लाभ उठाने का आह्वान खिलाड़ियों से किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने कहा कि आज की प्रतियोगिता में लगभग 40-50 स्कूलों के लगभग 200 सौ से ज्यादा महिला और पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस मौके पर फिल...