रामपुर, अगस्त 31 -- रामपुर। विद्या मंदिर गर्ल्स इंटर कालेज में जनपदीय भारोत्तोलन की बालक एवं बालिका वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें बालक वर्ग में अंडर 17 में भार 55 किग्रा में प्रमोद, 61 किग्रा में मुबस्सर, 67 किग्रा में आकाश, 73 किग्रा में रितिक यादव, 81 किग्रा में विनीता, 89 किग्रा में अमृतपाल, 96 किग्रा में अभिमन्यु, 102 किग्रा में यूसुफ अली ने सफलता पाई। अंडर 19 बालक वर्ग में 55 किग्रा में नितिन, 61 किग्रा में यश शर्मा, 67 किग्रा में अनुज, 73 किग्रा में प्रिंस, 81 किग्रा में अली रजा, 89 किग्रा में अमन सैनी, 96 किग्रा में ध्रुव ने कामयाबी पाई। बालिका वर्ग में अंडर 17 में पलक, आराधना, सिम्मी सागर, शिखा और अंडर 19 वर्ग में पल्लवी, खुशी, साहिबा ने सफलता प्राप्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...