रामपुर, जून 29 -- रामपुर। सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय इंटर सेक्टर भारोत्तोलन प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। इसमें पुरुष वर्ग में गुरसिमरन जबकि महिला वर्ग में संगीता खोखर ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का समापन शनिवार को जीसी सीआरपीएफ में हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड सेक्टर के आईजी भानु प्रताप सिंह रहे। प्रतियोगिता में केरिपुबल के विभिन्न सेक्टरों से लगभग 192 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया और विभिन्न भार वर्गों में मुकाबले आयोजित किये। समापन समारोह के दौरान प्रतिभागियों ने परेड का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ने परेड की सलामी ली और प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को मेडल से सम्मानित किया। सेक्टर स्तर की विजेता टीमों को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ शक्तिशाली पुरुष वर्ग में...