उत्तरकाशी, नवम्बर 24 -- प्रसिद्ध सेम मुखेम मेले में भगवान नागराज के दर्शन करने के लिए यमुनाघाटी के मोरी, पुरोला और नौगांव विकास खंड से हजारों श्रद्धालु रवाना होने लगे हैं। रंगकर्मी तिलक चंद रमोला ने बताया कि सेम मुखेम मेले के लिए यमुनाघाटी के ग्रामीणों का अगाध आस्था है। सेम मुखेम में 25 से 26 नवंबर को भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। सेम मुखेम नागराजा मेले में पहुंचने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पैदल यात्रा के साथ अपने जत्थों के साथ डौंर थाली बजाते यात्रा में शामिल हुए। सेम मुखेम में लगने वाले मेले के लिये मुंगरसन्ति क्षेत्र के सुनारा, फनौल, गैर, दारसौं, बजलाडी़, धारी, कलोगी, कोटियालगांव, किम्मी, मटियाली सहित दर्जनों गांव के पांडव पश्वा प्रस्थान हुए जो कल सेम मुखेम के दर्शन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...