बोकारो, फरवरी 4 -- बोकारो। बोकारो जिला प्रमुख संयोजक रतनलाल मांझी, महानगर मुख्य संयोजक मंटू यादव के नेतृत्व में सैंकड़ों झामुमो कार्यकर्ता स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए मंगलवार को धनबाद रवाना हुए। इस अवसर पर नया मोड़ स्थित बिरसा चौक पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो व केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। इसके बाद 200 से अधिक युवाओं ने हसन सेख के नेतृत्व में को झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल किया गया। मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने पार्टी में शामिल युवाओं को माला पहनकर स्वागत कर सदस्यता दिलाई। साथ ही पार्टी के प्रति बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी में युवा वर्ग के शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी। साथ ही प्रदेश का विकास भी होगा। इसलिए सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्ष...