लखनऊ, अप्रैल 21 -- नगर निगम जोन-2 के दस्ते ने सोमवार को ऐशबाग क्षेत्र में नाले पर हुआ निर्माण ध्वस्त कराया। इसको लेकर कब्जेदारों ने काफी विरोध किया। नगर निगम की टीम के साथ धक्का मुक्की की। जेसीबी मशीन पर चढ़कर कार्रवाई रुकवाने का प्रयास किया। एक महिला जमीन पर गिरकर बेहोशी का बहाना करने लगी। विवाद व हंगामे के बावजूद नगर निगम की टीम पीछे नहीं हटी। ऐशबाग के गोपीनाथ रस्तोगी इंटर कॉलेज के बाहर से लेकर एमसी चतुर्वेदी मूक बधिर स्कूल तक नाले पर पर बनी 35 पक्की झोपड़ियां गिरा दीं। जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी के नेतृत्व में पहुंचे दस्ते को देखते ही लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। झुग्गियां वर्षों से नाले के ऊपर अतिक्रमण कर बनाई गई थीं। जिससे न केवल नाले की सफाई व जल प्रवाह में बाधा उत्पन्न हो रही थी, बल्कि क्षेत्र में गंदगी और जलजमाव की समस्या भी बनी ह...