रिषिकेष, अक्टूबर 30 -- खारास्रोत में अंग्रेजी शराब की दुकान के विरोध में पांचवें दिन गुरुवार को भी स्थानीय लोग धरना-प्रदर्शन के लिए जुटे। इस दौरान अनशन पर बैठे दो युवकों की तबीयत ठीक नहीं होने का हवाला देते हुए उन्हें पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने उठाकर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया। यही नहीं प्रदर्शनकारियों को हटाते हुए संयुक्त टीम ने सुबह करीब दस बजे शराब की दुकान भी खुलवा दी। इसके विरोध में लोगों ने जमकर हंगामा किया। बाद में शराब की दुकान के नजदीक धरना शुरू कर दिया। मुनिकीरेती स्थित खारास्रोत में गुरुवार सुबह अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने के बाद तनाव की स्थिति बनी रही, जिसके चलते हरिद्वार और देहरादून जिले से आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंच गई। प्रदर्शनकारियों के विरोध के चलते उन्हें बामुश्किल पुलिस और आबका...