रुद्रपुर, नवम्बर 13 -- सितारगंज, संवाददाता। सितारगंज के प्रह्लाद पल्सिया में एक्वा पार्क के लिए आवंटित 11 एकड़ जमीन को मत्स्य पालन विभाग ने गुरुवार को भारी विरोध के बीच अतिक्रमण मुक्त कर अपने कब्जे में ले लिया। कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताया। जेसीबी के आगे लेट गए। विरोध के चलते प्रशासन को मौके से जेसीबी मशीनें वापस ले जानी पड़ीं। गुरुवार को मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक संजय छिम्वाल के नेतृत्व में पुलिस, पीएसी और प्रशासन की संयुक्त टीम अतिक्रमण हटाने के लिए प्रह्लाद पल्सिया पहुंची। वर्ष 2022 में राजस्व विभाग ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत राज्य स्तरीय इंटीग्रेटेड एक्वापार्क और फिश मार्केट निर्माण के लिए करीब 40 एकड़ भूमि मत्स्य विभाग को हस्तांतरित की थी। इनमें से शेष 11 एकड़ भूमि पर गुरु...