धनबाद, अप्रैल 24 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। न्यायालय के आदेश पर गौशाला में अतिक्रमण मुक्त अभियान के लिए बुधवार को पहुंचे कार्यपालक दंडाधिकारी लाल बाल किशोर नाथ सहदेव को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने दंडाधिकारी से घर और आवास खाली करने के लिए तीन माह का समय मांगा। कार्यपालक दंडाधिकारी ने लोगों के अनुरोध पर प्लांट संख्या 987 में बनाए गए सभी आवासों और दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने मकान और दुकान खाली करने के लिए 15 दिनों का समय देने पर सहमति दी। परंतु लोगों ने इसके लिए तीन माह के समय की मांग की। समय को लेकर सहमति नहीं बनी। तब कार्यपालक दंडाधिकारी ने सभी अवैध अतिक्रमणकारियों से एक फार्म पर हस्ताक्षर प्राप्त किया। समय को लेकर धनबाद में निर्णय के लिए सहमति दी गई। इसके पूर्व सुबह से ही गौशाला में लोगों की हलचल बढ...