सहारनपुर, दिसम्बर 4 -- जनपद में बढ़ रहे सड़क हादसों के बाद पुलिस अलर्ट नजर आने लगी है। पुलिस ने गुरुवार को थाना परिसर में भारी वाहन स्वामियों व चालकों की बैठक आयोजित कर यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने के सख्त निर्देश देते हुए नशा कर वाहन न चलाने तथा यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। बीते दिनों दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर डंपर पलटने से कार सवार सात लोगों व बुधवार को उसी स्थान पर डंपर दीवार से टकराने से चालक की मौत हो गई थी। हादसे के बाद जनपद पुलिस लगातार वाहन चेकिंग कर वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने को जागरुक कर रही है। गुरुवार को थानाध्यक्ष राजकुमार चौहान ने क्षेत्र के भारी वाहन स्वामियों व डंपर तथा ट्रैक्टर ट्राली चालकों की बैठक में यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने तथा नशा कर वाहन न चलाने की शपथ दिलाते हुए...