अयोध्या, अगस्त 15 -- मवई संवाददाता। पटरंगा थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-27 में बुधवार की मध्य रात्रि एक हादसा हो गया। हादसे में घायल एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि बाइक के पीछे बैठा युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इनायतनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले बाइक सवार बुधवार को लखनऊ से अपने घर जा रहे थे, इनकी बाइक पटरंगा थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव निकट पहुंची थी, पीछे से किसी भारी वाहन ने साइड से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। पटरंगा एसएचओ शशिकांत यादव ने बताया कि हादसे में इनायतनगर थाना क्षेत्र के गोठवा गांव निवासी अमन कुमार 23 वर्ष पुत्र तिलकराम व इसी थाना क्षेत्र के सोनियावां गांव निवासी सतीश 25 वर्ष पुत्र तरुणेश घायल हो गए। दोनों घायलों को सीएचसी मवई उपचार के लि...