फरीदाबाद, अक्टूबर 31 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए शनिवार से दिल्ली में बीएस-3 वाले एक हजार वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इस दौरान केवल दिल्ली में पंजीकृत आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन ही शहर में प्रवेश कर पाएंगे। यह निर्णय ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रेप) के तहत वायु गुणवत्ता की गंभीर श्रेणी में पहुंचने के बाद लिया गया है, जिससे एक हजार ट्रांसपोर्टरों की परेशानी बढ़ सकती है। शहर से रोजाना करीब 10 हजार हल्के व भारी वाहन दिल्ली के रास्ते अन्य राज्यों में आवाजाही करते है। इनमें एक हजार वाहन ऐसे है जो पेट्रोल और डीजल चालित है। दिल्ली में लगातार प्रदूषण की स्थिति खराब बनी हुई है। कई क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर एक हजार पार पहुंच गया है, जिसे देखते हुए एनजीटी ने दिल्ली एनसीआर में बीएस-3 सहित...