फरीदाबाद, अगस्त 13 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर में भारी वाहनों पर शुक्रवार दोपहर तक पाबंदी रहेगी। यातायात पुलिस ने इसकी तैयारी मंगलवार रात दस बजे से ही शुरू कर दी। शहर के सीमावर्ती क्षेत्रों में रात दस बजे नाके लगाकर भारी वाहनों को शहर में प्रवेश करने से रोका गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को सेक्टर-12 स्थित हुडा मैदान में आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। इस बाबत मंगलवार रात दस बजे से बुधवार दोपहर दो बजे तक भारी मालवाहक वाहनों को शहर में प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है। इसके अलावा 14 अगस्त को भी रात करीब दस बजे से 15 अगस्त दोपहर दो बजे तक भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है। इस दौरान दिल्ली में भी भारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे। हालांकि पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ...