फतेहपुर, अक्टूबर 10 -- फतेहपुर। दिशा की बैठक में सैनी से होकर देवीगंज पुल मार्ग से भारी वाहनों को निकालने का निर्णय ट्रक संचालकों में नाराजगी का कारण बन गया है। गुरुवार को परिवहन कारोबारियों ने डीएम को ज्ञापन देकर कहा कि इस निर्णय से उत्तर प्रदेश का परिवहन प्रभावित होगा। फतेहपुर से रायबरेली, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अकबरपुर, बस्ती, गोरखपुर और संतकबीर नगर तक जाने वाले वाहनों को सैनी होकर 80 से 120 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी, जिससे समय और ईंधन दोनों की बर्बादी होगी। व्यवसायियों ने कहा कि भारी वाहन मुख्य रूप से मोरंग, गिट्टी और बालू परिवहन करते हैं, जिनकी रॉयल्टी और समय की गणना ऑनलाइन दूरी के आधार पर होती है। लंबी दूरी तय करने से इन पर आर्थिक असर पड़ेगा और विकास कार्यों में देरी होगी। संचालकों ने मांग की है कि सातमील से डलमऊ घाट तक के...