औरैया, दिसम्बर 1 -- औरैया, संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अधिकारियों ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे अपनी-अपनी जिम्मेदारी का सजगता और ईमानदारी के साथ निर्वहन करें, ताकि आमजन का जीवन सुरक्षित रह सके। जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटना-बाहुल्य स्थलों का चिन्हांकन कर वहां आवश्यक संकेतक बोर्ड और सूचना पट्ट अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। सर्विस रोड के अंडरपास वाले स्थानों पर दोनों ओर स्पीड ब्रेकर निर्माण कराने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने औरैया मंडी समिति के सामने लगे सूचना पट्ट को हटाकर आवाग...