रामपुर, जनवरी 14 -- रामपुर-बिलारी मुख्य मार्ग का नगर के अंतर्गत आने वाला हिस्सा इतना व्यस्त हो गया है कि जाम लगना रोजमर्रा की बात हो गई है। वजह है कि टोल टैक्स बचाने के चक्कर में अधिकतर भारी वाहन शाहबाद होकर रास्ता तय करते हैं। मंगलवार को भी भारी वाहनों के आमने-सामने आने के फेर में यातायात प्रभावित हो गया। दोपहर के वक्त ढकिया तिराहे पर रास्ता बंद होने से जाम के हालात पैदा हो गए। तीनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं। वहीं, सबसे बड़ी बात यह है कि शाहबाद में यातायात पुलिस को ट्रैफिक कंट्रोल से कोई सरोकार नहीं है। यातायात पुलिस के कर्मचारी ट्रैफिक कंट्रोल के मुकाबले चेकिंग और चालान आदि कामों को ज्यादा तवज्जो देते हैं। जिसके चलते वे ट्रैफिक वालों स्थानों के बजाए अधिकतर हाई-वे के किनारे खड़े मिलते हैं। लोगों की मांग है कि पुलिस को ऐसे प्वाइंट्स पर...