फतेहपुर, अक्टूबर 31 -- फतेहपुर। शहर के पक्का तालाब स्थित हनुमान मंदिर के पास आगामी दो नवंबर को प्रस्तावित श्री जगन्नाथ मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने भी कमर कस ली है। बड़े स्तर पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है। डीएम रविंद्र सिंह और एसपी अनूप सिंह ने शनिवार को भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस आयोजन में तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज, जगन्नाथ पुरी धाम के प्रधान सेवायत भवानीदास महराज सहित देश भर के कई संतों की उपस्थिति रहेगी। साथ ही मंत्री, जनप्रतिनिधि व रायबरेली, कानपुर, कौशांबी, बांदा आदि जिलों से श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई गई है। यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए दो नवंबर की भोर पहर दो बजे से रात 11 बजे तक डलमऊ से हुसैनगंज मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन पूरी त...