सासाराम, नवम्बर 13 -- सासाराम, नगर संवाददाता। जिला मुख्यालय में शुक्रवार को होने वाली मतगणना को लेकर रोहतास पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि 14 नवंबर को शहर में भारी व्यवसायी वाहनों के परिचालन पर सुबह सात बजे से रोक रहेगी। यह रोक मतगणना खत्म होने तक जारी रहेगी। कहा गया है कि करगहर ट्रैफिक पोस्ट से मुरादाबाद नहर तक सभी तीन व चार पहिया वाहनों के परिचालन पर निषेध रहेगा। इस रूट पर अभ्यर्थी के वाहन को 100 मीटर पहले ड्राप गेट तक जाने की अनुमति होगी। इनके वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था श्री शंकर स्कूल के मैदान में की गई है। वहीं करगहर मोड़ से तकिया की तरफ जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...