गोंडा, नवम्बर 30 -- गोण्डा, संवाददाता। जिला मुख्यालय पर स्थित बड़गांव रेल ओवरब्रिज गोंडा-बलरामपुर के लोगों के आवागमन के लिए बहुत उपयोगी। करीब साढ़े तीन दशक पहले बना पुल भारी वाहनों से गुजरने पर कांपने लगता है। इससे पुल से गुजरने वाले अन्य राहगीर सहम जाते हैं। गोंडा-बलरामपुर हाईवे पर स्थित ओवरब्रिज से रोजाना हजारों लोगों का आना जाना होता है। इस संबंध में अयोध्या स्थित एनएच डिवीजन के एक्सईएन एसके मिश्रा ने बताया कि गोंडा में प्रस्तावित रिंग रोड की डीपीआर में वन टाइम इंप्रूवमेंट के तहत इसका सुधार कराया जाएगा। शहर के बड़गांव में रेल ओवरब्रिज का निर्माण 90 के दशक के आखिरी वर्षों में कराया गया था। लोगों ने बताया कि नेशनल हाईवे का निर्माण तो हो गया लेकिन ओवरब्रिज के विकास के लिए किसी ने जहमत नहीं उठाई। बड़गांव पुल की स्थिति बहुत ही जर्जर नजर आ रह...