गंगापार, नवम्बर 30 -- सहालग के दिनों हर रोज गौहनिया चौराहे पर भारी वाहनों के प्रवेश के कारण अक्सर घंटों लंबा जाम लग जाता है। रविवार को भी पूरे दिन और शाम को भारी वाहनों के चलते और बारात निकलते समय चार पहिया व दो पहिया वाहन घंटों तक जाम में फंसे रहे।इस लंबे जाम के कारण राहगीरों, साइकिल सवारों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गौहनिया चौराहे पर की पटरी पर चारों ओर टैक्सी और ठेले वालों के अतिक्रमण से सड़क काफी संकरी हो गई है साथ ही इसी बीच बड़े बड़े हाईवा और डम्फर का भीड़ भाड़ वाले चौराहे पर आना और बारात निकलते पर बड़े वाहनों के प्रवेश से आए दिन जाम लगा रहता है, जिससे दुकानों पर ग्राहकों की आवाजाही भी प्रभावित होती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गौहनिया पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस फोर्स की अनदेखी से अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है।...