रांची, नवम्बर 1 -- रांची। प्रमुख संवाददाता रांची में गुरुनानक जयंती के अवसर पर तीन नवंबर को गुरुनानक सतसंग शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसको लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार शहर में सोमवार को सुबह आठ से रात्री 12 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। साथ ही दोपहर तीन से रात 12 बजे तक मेन रोड में छोटे मालवाहक समेत सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है। ट्रैफिक एसपी ने कहा है कि कई मार्गों में आवागमन बंद किया गया। वहीं जुलूस के दिन आवश्यकता के अनुसार रूट को रोका व डायवर्ट भी किया जाएगा। इन मार्गों पर वाहनों की नो इंट्री -तीन नवंबर को दोपहर तीन बजे से रात 12 बजे तक रेडियम चौक से शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक, रतन पीप...