रांची, जून 19 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य में हो रही भारी वर्षा और संभावित बाढ़/जलभराव की गंभीर स्थिति को देखते हुए झारखंड के आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने गुरुवार को आपात बैठक की। इस दौरान राज्य के सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है। डॉ इरफान अंसारी ने राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देशित किया है कि वे भारी वर्षा से हुई क्षति का त्वरित आकलन कर उसका प्रतिवेदन शीघ्र विभाग को उपलब्ध कराएं, ताकि प्रभावित लोगों को हुए नुकसान का मुआवजा यथाशीघ्र प्रदान किया जा सके। मंत्री ने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है। सभी जिलों को एडवाइजरी भेज दी गई है। विभाग की सभी टीमें पूरी मुस्तैदी से तैयार हैं। लेकिन सबसे अहम है कि आमजन सचेत रहें और सरकारी दिशा-निर्देशों का ...