पूर्णिया, अक्टूबर 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।भारी वर्षा, वज्रपात, और आँधी तूफान के चलने का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तरी एवं पूर्वी भागों से अति भारी वर्षा होने के साथ उत्तर बिहार के नदियों के जल ग्रहण क्षेत्रों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है। जिला प्रशासन ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 06454242317, 06454242319, 06454242320 जारी करते हुए आम नागरिकों से अपील किया है कि भारी वर्षा के दौरान अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें। किसी पेड़, बिजली के खंभे या कमजोर आधारभूत संरचना के नीचे शरण नहीं लें। नदी एवं तालाब तथा नहर अथवा किसी भी जल स्त्रोत से दूर रहे और अपने बच्चों को भी दूर रखें खुले खेतों में वर्षा और वज्रपात के समय कृषि कार्य नहीं करें। पशुओं को सुरक्षित स्था...