गुमला, अप्रैल 13 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी प्रखंड के बेरी गांव में शुक्रवार शाम हुए तेज वर्षा और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं। जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। गांव के किसान केशवर सिंह,संजय कुजूर और राधा सिंह ने बताया कि अचानक मौसम की मार ने उनकी महीनों की मेहनत पर पानी फेर दिया। किसान केशवर सिंह ने बताया कि उन्होंने लगभग दो एकड़ जमीन में उरद,गेहूं,कद्दू,खीरा,कोहड़ा,प्याज,टमाटर,बोदी,भिंडी,बादाम और तरबूज की खेती की थी,जो पूरी तरह नष्ट हो गई। उन्हें लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं किसान संजय कुजूर ने भी करीब दो एकड़ में तरबूज, खीरा, बोदी, भिंडी, शिमला मिर्च, एस्ट्रोबेरी और कद्दू की खेती की थी। जो ओलावृष्टि की चपेट में आकर बर्बाद हो गई। उन्होंने भी लगभग एक लाख रुपये के नुकसान का अनुमान जताया है।राधा सिं...