घाटशिला, दिसम्बर 9 -- चाकुलिया। चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित बिरसा चौक पर भारी माल वाहक वाहनों के कारण सड़क पर अक्सर की स्थिति होने से यहां की आवाम परेशानी झेल रही है। सोमवार को भी सुबह में भारी माल वाहक वाहनों के परिचालन के कारण काफी देर तक सड़क पर भयंकर जाम लगी रही। इसके कारण आम राहगीर और यहां तक कि स्कूली बच्चे भी परेशान रहे। विदित हो कि एनएच से बहरागोड़ा होते हुए पश्चिम बंगाल जाने वाले भारी मालवाहक वाहन माटिहाना- चाकुलिया मुख्य सड़क से मुख्य बाजार सड़क होते हुए पश्चिम बंगाल जा रहे हैं और आ रहे हैं। चाकुलिया बाजार क्षेत्र में सड़क पर जाम लगने का प्रमुख कारण भारी मालवाहक वाहन हैं। इनके कारण खासकर बिरसा चौक पर प्रतिदिन सड़क जाम होती है। इसके कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्र...