मधुबनी, फरवरी 27 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। पुलिस ने रहिका थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में विशेष सर्च अभियान चलाकर हथियार व कारतूस के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस की कार्रवाई में गिरफ्तार व्यक्ति का हथियार खरीद-बिक्री करने वाले गैंग से तार जुड़े होने का खुलासा हुआ है। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा कि बीते 25 फरवरी को रहिका थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में बेचन सदाय नाम के व्यक्ति का हथियार तस्कर गिरोह से संबंध होने की गुप्त सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि सूचना पर सदर एसडीपीओ राजीव कुमार के नेतृत्व में तत्काल एसआईटी का गठन किया गया। विशेष छापेमारी टीम में शामिल रहिका थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, रुचि कुमारी, रुबी कुमारी, रूपक कुमार, श्याम चंद्र झा, देव कुमार शर्मा सहित अन्य पुलिस ...