मधेपुरा, दिसम्बर 11 -- उदाकिशुनगंज/ ग्वालपाड़ा, हिटी। अरार थाना क्षेत्र के परसी नहर के समीप गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार और कारतूस के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि परसी नहर के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति पर नजर पड़ी। वाहन चेकिंग कर रही पुलिस को देखते ही बाइक चालक गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस के जवानों ने खदेड़कर बाइक सवार तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया। तीनों की तलाशी लेने पर पुलिस ने दो मास्केट, एक कट्टा, 6 कारतूस बरामद किया। पुलिस बदमाशों की बाइक भी जब्त कर ली। गिरफ्तार तीनों अपराधियों को गुरुवार को उदाकिशुनगंज एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। गि...