दरभंगा, मार्च 14 -- बेनीपुर। बहेड़ा थाना क्षेत्र के सूहथ गांव से पुलिस ने भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। बहेड़ा एसएचओ चंद्रकांत गौरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दरोगा रंजित सिंह के नेतृत्व में सूहथ गांव की विभा देवी के घर छापामारी की गई। छापामारी में महिला शराब तस्कर विभा को भी गिरफ्तार किया गया। करीब 63 लीटर विदेशी व 61 लीटर देशी शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...