समस्तीपुर, मार्च 11 -- वारिसनगर। वारिसनगर एवं मथुरापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने पुलिस बल के साथ सतमलपुर वार्ड-1 में छापेमारी कर दस बोतल शराब के साथ प्रभात कुमार को गिरफ्तार किया। दूसरी ओर मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान सअनि राजू कुमार यादव ने बाजार समिति के पीछे से नागरबस्ती के दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया। बता दें कि जब गश्ती कर रहे थे तो एक व्यक्ति पिट्टू बैग लेकर जा रहा था। जब उसकी तलाशी ली गई तो उक्त बैग में 16 लीटर शराब था। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो अपना नाम दिनेश कुमार व घर नागरबस्ती गांव बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...