बगहा, नवम्बर 14 -- नौतन,एक संवाददाता।।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के पांडेय टोला कबाड़ खाना के पास से ट्रैक्टर ट्राली पर लदे पुआल में छुपाकर लें जा रहें शराब की बड़ी खेप को जब्त किया है। साथ ही चालाक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पकड़ा चालक झाखरा मनियारी के शंकर चौधरी बताया गया है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि गुरुवार की देर शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दियारा क्षेत्र से सड़क के रास्ते पुआल लदे एक ट्रैक्टर की ट्राली में छुपाकर भारी मात्रा में शराब का खेप बेतिया के तरफ़ जाने वाला है।बताया कि प्राप्त सुचना के आलोक में पुलिस ने जाल बिछाया और ट्रैक्टर ट्राली शराब के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया। जब्त शराब एटपीएम स्पेशल के 469 पीस, रायल स्टेग के 12 बोतल,और बंटी बबली के 135 पीस शामिल हैं। पदाधिकारी ...