बेगुसराय, अगस्त 20 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रागिनी सिनेमा हॉल के समीप बुधवार को गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस छापेमारी करने के दौरान पुलिस के साथ पहुंचे टाइगर मोबाइल व डायल-112 की पुलिस टीम शामिल थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार टाइगर मोबाइल अपनी बाइक लगाकर छापेमारी में शामिल थे कि इसी बीच किसी ने उसकी बाइक गायब कर दी। बाइक के गायब होने की खबर मिलते ही मुफस्सिल थाना से एक दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारी व पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंचे गये। काफी देर शाम तक पुलिस बाइक को खोजती रही। बाइक नहीं मिलने पर पुलिस वाले बरामद शराब थाने पर ले पर आयी। समाचार प्रेषण तक पुलिस अधिकारी शराब की बोतलों की गिनती करने में जुटे थे। इस मामले में सदर एसडीपीओ वन व मुफससिल थानाध्यक्ष के मोब...