भभुआ, मई 18 -- पेज तीन की खबर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त कर धंधेबाज को किया गिरफ्तार विदेशी शराब व वियर 68कार्टुन कुल 607.920लीटर बरामद गिरफ्तार धंधेबाज को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद भेजा गया जेल भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग के अफसरो ने जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र के पटना मोड़ स्थित ओभर ब्रित के पास छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब व वियर बरामद कर ट्रक चालक सह धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रक के डाला से विभिन्न ब्रांडो के विदेशी शराब व वियर 68कार्टुन कुल 607.920लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। मौके से वाहन चालक कन्हैया यादव जिले के कुछिला थाना के चन्दौली गांव निवासी ददन सिंह का पुत्र बताया गया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी...