समस्तीपुर, जनवरी 30 -- ताजपुर। बंगरा पुलिस ने थाना के सामने एनएच 28 पर वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की। थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी ने बताया कि पिकअप ताजपुर की तरफ से आ रहा था। रोककर तलाशी लेने पर उसमें छिपाकर रखी गयी शराब मिली। जिसके बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पिकअप में 120 कार्टन में 1065 लीटर 600 एमएल विदेशी शराब थी। गिरफ्तार चालक राहुल सिंह राजस्थान के जयपुर के मुलीपुरा थाना के श्रीनिवास नगर निवासी बताया गया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...