बिहारशरीफ, नवम्बर 23 -- बिहार थाना की पुलिस को मिली सफलता बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार थाना की पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। भारी मात्रा में शराब व नकद रुपये के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 548 पुड़िया ब्राउन शुगर मिला है। कुल वजन करीब 289 ग्राम है। साथ में पांच लाख 12 हजार रुपये भी मिले हैं। गिरफ्तार आरोपित नईसराय-नरसलीगंज निवासी आशुतोश कुमार उर्फ राहुल कुमार और गौरागढ़ मोहल्ला निवासी सुधीर कुमार है। सदर डीएसपी ने बताया कि शुक्रवार को गश्ती के दौरान पुलिस ने नशे की हालत में हंगामा कर रहे आशुतोष को पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि सुधीर और पंडित नगर निवासी निरंजन कुमार उर्फ गंडेल से ब्राउन शुगर की पुड़िया लेकर बेचता है। उसकी निशानदेही पर सुधीर के घर पर छापेमारी की गयी। तलाशी में ब्र...